Posted by : Regan Thapa

[ad_1]




सन् 2019 में आई कोरोना महामारी ने दुनिया के लगभग सभी देशों की अर्थव्यवस्था को गिरा दिया था। हमारे देश में कोरोना महामारी के दौरान छोटे व्यापारियों को अधिक आर्थिक नुक़सान हुआ, जिसके बाद उन्हें अपना कारोबार बंद करना पड़ा। भारत सरकार द्वारा इन व्यापारियों को अपना रोज़गार फिर से चालू करने के लिए PM Svanidhi Yojana 2024 के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। पीएम स्वनिधि योजना में ऋण लेने के लिए पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी के लिए यह लेख अंत तक पढ़े।






PM Svanidhi Yojana 2024





प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना





प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत छोटे स्तर पर ऋण दिया जाता हैं। इस योजना के माध्यम से छोटे व्यापारी, रेड़ी चालाक आदि को व्यापार बढ़ाने या चालू करने के लिए 50,000/- रुपए तक का ऋण मुहोया करवाया जाता हैं। यदि लोन प्राप्तकर्ता द्वारा समय पर लोन जमा करवा दिया जाता हैं तो उसे लोन पर लगने वाले ब्याज में 7% तक की सब्सिडी भी प्रदान की जाती हैं।





योजना का लाभ





भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मुख्य रूप से छोटे स्तर के व्यापारियों को दिया जाता हैं। योजना के अन्तर्गत इस श्रेणी में आने वाले लाभार्थी निन्मलिखित हैं-






  • स्ट्रीट वंडर्स




  • रेड़ी चालक




  • फेरी वाले




  • सब्ज़ी बेचने वाले




  • खाने की चीजें बेचने वाले रेडी चालक




  • खिलौने बेचने वाले





ऋण की किस्त





ऋण की किस्त किस्त के लिए शर्त
10,000यह ऋण की पहली किस्त हैं
20,000पहली किस्त समय पर जमा करवाने के बाद दूसरी किस्त के 20,000 रुपए दिए जाते हैं
30,000दूसरी किस्त के पैसे जमा करवाने के बाद ही तीसरी किस्त के पैसे खाते में जमा किए जाते हैं
ऋण की किस्त








PM Svanidhi Yojana Documents





प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए। यह दस्तावेज हैं- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र तथा मोबाइल नंबर आदि। इसके साथ ही आप जिस भी तरह का व्यवसाय करते हैं उसका कोई प्रूफ भी आपके पास होना चाहिए।





PM Svanidhi Yojana Online Apply





अगर आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्वनिधि योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं-





PM Svanidhi Yojana Online Apply
PM Svanidhi Yojana Online Apply




  • सबसे पहले PM Svanidhi Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए ज़रूरी सभी दस्तावेज़ो की एक-एक फ़ोटोकॉपी करवा ले।




  • इसके बाद आप जिस बैंक से इस योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं उसकी नज़दीकी शाखा में जाये।




  • बैंक से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें।




  • इस आवेदन पत्र में माँगी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।




  • अब इस आवेदन पत्र के साथ संबंधित सभी दस्तावेज़ो की फ़ोटोकॉपी संलग्न करें।




  • इसके बाद यह आवेदन पत्र बैंक में जमा करवा दे।




  • बैंक द्वारा आपके दस्तावेज तथा पात्रता की जाँच की जाएगी।




  • योजना के नियम तथा शर्तों के अनुसार पात्र पाये जाने पर ऋण राशि की पहली किस्त आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।





इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन करके ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आपके द्वारा ऋण की पहली किस्त जमा करवाने के बाद ही अगली किस्त मुहोया करवाई जाएगी। इसके साथ ही समय पर किस्त जमा करवाने पर आपको कुल ब्याज पर 7% तक की सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी।





किसान पशुपालकों को मिलेगा 1.6 लाख रुपए तक का लोन Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 में, आवेदन कैसे करें देखिए







प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है?




प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को 50,000/- रुपए तक का ऋण मुहोया करवाया जाता हैं।











Source link




https://is.gd/dh6luE

Share this Article :

{ 0 Comment... read them below or Comment }