[ad_1]
स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार
Swami Vivekananda Quotes, Thoughts, Slogan In Hindi
स्वामी विवेकानंद जी भारत के साथ पूरी दुनिया के महापुरूष है. इन्होंने अपना पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है. इनका जन्म 12 जनवरी को हुआ जिसे हम युवा दिवस के रूप में मनाते है. विवेकानंद जी के द्वारा शिकागो की धर्म संसद में दिया हुआ भाषण आज भी विश्व प्रसिद्ध है. इनके विचार समाज के सभी वर्गों के लोगो विशेषकर युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है. जिनकी सहायता जीवन को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है. इस लेख में हम स्वामीजी के अनमोल प्रेणादायी विचारों को जानने का प्रयास करेंगे.
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.
पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता. एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है.
Swami Vivekananda Quotes On Work
उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो.
जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं, उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है.
Swami Vivekananda Quotes On Success
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं. आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं.
ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.
Swami Vivekananda Quotes On Love
किसी की निंदा ना करें: अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं.
अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये.
जो व्यक्ति गरीबों और असहाय के लिए रोता है, वही महान आत्मा है, अन्यथा वो दुरात्मा है.
Swami Vivekananda Slogan in Hindi
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है.
अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.
“जब तक जीना, तब तक सीखना” – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं.
Swami Vivekananda Thoughts in Hindi
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता, यह तीनों सफलता के लिए परम आवश्यक हैं.
यदि आपके लक्ष्य मार्ग पर कोई समस्या न आये तो आप यह सुनिश्चित करले कि आप गलत रास्ते में जा रहे हैं.
Swami Vivekananda Quotes on Education
यदि हम ईश्वर को अपने हृदय में और प्रत्येक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते, तो हम खोजने कहां जा सकते हैं.
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं. विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं. प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं.
हजारों ठोकरें खाने के बाद ही एक अच्छे चरित्र का निर्माण होता है.
Swami Vivekananda Thoughts On Success In Hindi
एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.
उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते.
Swami Vivekananda Quotes On Youth
सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा.
विश्व एक व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं.
जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, मनुष्य बन सके ,चरित्र गठन कर सके और विचारों की सामंजस्य कर सकें. वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है.
Hindi Slogan On Swami Vivekananda
इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं, ना कि प्रकार के, क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है.
हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे.
बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है.
Swami Vivekananda Quotes for Youth In Hindi
भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए, इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर.
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं.
एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
Swami Vivekananda Thoughts On Success in Hindi
आकांक्षा, अज्ञानता और असमानता – यह बंधन की त्रिमूर्तियां हैं.
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो.
सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़ना चाहिए.
Swami Vivekananda Slogan on struggle
मनुष्य की सेवा ही भगवान की सेवा है.
अपने इरादों को मज़बूत रखो. लोग जो कहेंगे उन्हें कहने दो. एक दिन वही लोग तुम्हारा गुणगान करेंगे.
अभय हो! अपने अस्तित्व के कारक तत्व को समझो, उस पर विश्वास करो. भारत की चेतना उंसकी संस्कृति है. अभय होकर इस संस्कृति का प्रचार करो.
Swami Vivekananda Thoughts In Hindi
जो किस्मत पर भरोसा करते हैं वो कायर हैं, जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वो मज़बूत हैं.
अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है. जब तक जीवन है सीखते रहो.
बड़ी योजना की प्राप्ति के लिए, कभी भी ऊंची छलांग मत लगाओ. धीरे धीर शुरू करो, अपनी ज़मीन बनाये रखो और आगे बढ़ते रहो.
Swami Vivekananda Quotes Education
संघर्ष करना जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.
चिंतन करो, चिंता नहीं , नए विचारों को जन्म दो.
यह कभी मत कहो कि ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं. आप कुछ भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :
Source link
https://is.gd/dZkrKh
- Back to Home>
- स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार
{ 0 Comment... read them below or Comment }