Posted by : Regan Thapa

[ad_1]




केंद्र सरकार महिलाओं को प्रोत्साहित करने व आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर नई योजनाओं की घोषणा करती रहती है। इन्ही योजनाओं मे से एक फ्री सोलर चूल्हा योजना है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सोलर एनर्जी से चलने वाले चूल्हे मुफ़्त में दिए जायेंगे। इन सोलर चूल्हों की बाजार में कीमत 12,000/- से 20,000/- रुपये के आसपास रहने की संभावना है, सरकार द्वारा यह चूल्हे महिलाओं को मुफ़्त में उपलब्ध करवायें जायेंगे।






Free Solar Chulha Yojana





Solar Chulha





इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा इनडोर व रिचारजेबल सोलर चूल्हों का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा तीन प्रकार के सोलर चूल्हों के मॉडल को तैयार किया गया है। इन सोलर चूल्हों में सिंगल बर्नर सोलर कुकटोप चूल्हा, डबल बर्नर सोलर कुकटोप व डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटोप शामिल है। इस योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आज के इस लेख में उल्लेखित की गई है।





आवश्यक दस्तावेज





इस योजना में आवेदन करने के लिये आपके पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक है जिनमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाईल नंबर आदि सम्मिलित है। यदि आपके पास यह सभी आवश्यक दस्तावेज है तो आप इस योजना में आवेदन करने हेतु योग्य है।









सोलर चूल्हा के प्रकार





इंडियन ऑयल कम्पनी द्वारा अभी तक सिर्फ तीन प्रकार के सोलर चूल्हों का निर्माण किया गया है जो निम्न है-





सिंगल बर्नर सोलर कुकटोप:- यह सोलर व ग्रिड बिजली दोनों पर स्वतंत्र रूप से कार्य करता है। इसकी सहायता से आप सोलर व बिजली दोनों की सहायता से कुकिंग कर सकते है।





डबल बर्नर सोलर कुकटोप :- यह चूल्हा सोलर व बिजली ग्रिड दोनों पर एक साथ स्वतंत्र रूप से कार्य करता है। इसमें आप एक बर्नर पर सोलर तथा दूसरे बर्नर पर बिजली की सहायता से कुकिंग कर सकते है।





डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटोप :- इस चूल्हे में एक कुकटोप बर्नर सोलर व बिजली ग्रिड दोनों तथा दूसरा कुकटोप बर्नर केवल ग्रिड बिजली पर स्वतंत्र रूप से कार्य करता है। इस सोलर चूल्हे पर आप एक बर्नर पर सोलर तथा बिजली दोनों तथा दूसरे बर्नर पर केवल बिजली की सहायता से कुकिंग कर सकते है।









फ्री सोलर चूल्हा आवेदन प्रक्रिया





यदि आप भी फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते है-






  • सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।




  • आपके सामने अब इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।




  • इस पेज पर आपको IndianOil For You के ऑप्शन पर जाकर IndianOil For Business के ऑप्शन पर जाये।




  • इसके बाद आपको इंडियन सोलर कुकिंग सीस्टम पर जाना है।




  • अब यहाँ पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा उस पर जाये।




  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी जैसे की नाम, पता, आधार संख्या, मोबाईल नंबर आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।




  • इसके साथ ही सभी आवसशयक दस्तावेजों जैसे की आधा कार्ड, बैंक खाता पासबुक आदि को स्केन करके अपलोड करे।




  • अंत में इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।





उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कर सकते है।





महिलाओ को मिलेगा 10 साल तक चलने वाला फ्री सोलार चुल्हा, Free Solar Cooking Stove Yojana जानें पूरी डीटेल





पीएम सोलर चूल्हा योजना





आर्टिकल का नाम Free Solar Chulha Yojana
योजना का नाम प्रधानमंत्री मुफ़्त सोलर चूल्हा योजना
लाभार्थी आर्थिक रूप से गरीब व कमजोर परिवार
लाभ मुफ़्त सोलर चूल्हा
आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.iocl.com
आधिकारिक वेबसाइटwww.iocl.com
डायरेक्ट लिंकwww.iocl.com/pages/SolarCooker
पीएम सोलर चूल्हा योजना






फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है?




केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओ को सोलर से चलने वाले चूल्हे प्रोवाइड करेगी।






सोलर चूल्हे की कीमत क्या है?




बाजार में सोलर चूल्हे की कीमत 10,000 से लेकर 20,000 के मध्य है परन्तु फ्री सोलर चूल्हा योजना के मध्यम से आपको यह चूल्हे मुफ़्त में दिए जायेंगे।











Source link




https://is.gd/iZdna0

Share this Article :

{ 0 Comment... read them below or Comment }