Posted by : Regan Thapa

[ad_1]



Husband wife Shayari - दोस्तों अगर भी अपनी वाइफ/हस्बैंड से प्यार करते है और हस्बैंड वाइफ शायरी सर्च कर रहे है आप एक दम सही जगह आये है और उनको खुश करने के लिए कुछ करना चाहते है हम आपके लिए लेकर आये है हस्बैंड वाइफ शायरी और इमेजेस जिसे आप डाउनलोड करके स्टेटस या फिर स्टोरी लगा सकते है दोस्तों अगर आपको ये  शायरी अछि लगे तो आप हमें कमैंट्स करके बता सकते, अगर दोस्तों आपको किसी और पर शायरी चाइये तो आप हमें बता सकते है 

Romantic husband wife shayari

सब कहते हैं की बीवी  केवल तकलीफ देती है

कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा 

साथ भी सिर्फ वही देती है

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं, 

पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.


husband wife shayari

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो

दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो

बुढ़ापे में ना तो संतान साथ देती है ना कमाया हुआ धन बुढ़ापे में साथ देती है तो पत्नी साथ देती है इसलिए पत्नी को महत्व दें


Romantic husband wife images

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो

पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी

लोग उसे कहते हैं पत्नी


Husband wife Shayari images

माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है

पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,

 कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.


किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो

लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है

पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,

तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे


ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश

हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश

पत्नी को इज्जत वही देता है जो 

पति पत्नी के रिश्ते का महत्व समझता हो

जिस पत्नी को चार वेदों के नीचे और सात फेरों के बंधन में ब्याह कर लाए हो उसको महत्त्व दें और उसकी बातों को भी


जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन, 

हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे


हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी

तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी

जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,

ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।

वो ख़ुद ही अपनी नज़रों में एक दिन गिर जाता है 

जो पति अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता


उस पत्नी को महत्व दें जो आपके साथ सूखी रोटी खाने को तैयार है इसलिए नहीं कि वह समझदार है बल्कि इसलिए कि तुम समझदार हो

ज़िंदगी के सफ़र में पत्नी का बहुत महत्व है क्योंकि पत्नी ही वो हमसफ़र है जो सफ़र के अंतिम पड़ाव तक साथ निभाती है

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,

मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने


तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं, 

पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.

Dear wife मेरी जान हो तुम मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम तुम्हारे बिना मैं कुछ नही क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम

हजारो महफिल है,लाखो मेले है, 

पर जहां तुम नही, वहां हम नही


 

Jija Sali Shayari

Chai Shayari 

Instagram captions Shayari 







Source link




https://is.gd/l6u9GT

Share this Article :

{ 0 Comment... read them below or Comment }